Basti News: नहीं दिए 5 हजार रुपये... पुलिस ने नाबालिग को दी थर्ड डिग्री, मुंह से आया खून, हुई दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 04:58 PM (IST)

Basti News, (विवेक श्रीवास्तव): बस्ती जिले के दुबौलिया थाना के उभाई गांव के 17 वर्षीय आदर्श उपाध्याय की पुलिस की पिटाई से मौत की खबर से हंगामा मच गया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से उनके बेटे की मौत हो गई। मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ, दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
PunjabKesari
बता दें कि मृतक युवक आदर्श उपाध्याय गाय चराने गया था। उसी दौरान गांव के अशोक गुप्ता से आदर्श ने तंबाकू मांगा, जिसको लेकर कहा सुनी हो गई। नाराज़ आदर्श ने अशोक गुप्ता को थप्पड़ जड़ दिया, जिसपर अशोक ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस बुला लिया। पुलिस आई और आदर्श को अपने साथ बीते 24 मार्च को थाने ले गई। आरोप है कि छोड़ने के एवज में पुलिस ने 5 हजार की रिश्वत मांगी। जब पैसा नहीं दिया गया तो पुलिस ने आदर्श को थाने में बिठा लिया, दूसरे दिन यानी 25 मार्च की शाम में पुलिस ने आदर्श को छोड़ दिया।
PunjabKesari
परिजनों का आरोप है पुलिस ने आदर्श को थाने में जमकर मारा पीटा, जब उस को ऑटो से लेकर घर वाले घर पहुंचे तो उसने खून की उल्टी शुरू कर दी। परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रास्ते में आदर्श की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की पिटाई से आदर्श की मौत हो गई। परिजन शव को अस्पताल से ले जाने से मना करते हुए हंगामा करने लगे, जिसके बाद दो पुलिस कर्मियों शिवम सिंह और अजय गौतम को सस्पेंड कर दिया गया है।
PunjabKesari
सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि दो सिपाहियों को सस्पेंड किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static