Diljit Dosanjh Lucknow Concert : कल पूरे शहर के ट्रैफिक में रहेगा डायवर्जन, पढ़ें कहां- कहां रहेगी रोक

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 11:41 AM (IST)

लखनऊ : पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दोसांझ कल यानि 22 नवंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में परफॉर्म करने वाले हैं । दिलजीत के लाइव कॉन्सर्टस में लोग उनके इशारों पर चकरघिन्नी की तरह नाचते हैं । इकाना स्टेडियम में होने वाले इस कॉन्सर्टस में बड़ी आबादी हिस्सा लेगी । जिसके जलते लोगों को यातायात में बड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है । यह स्टेडियम के रास्ते से गुजरने वालों को भी नहीं छोड़ेगा ।

PunjabKesari

ट्रैफिक डायवर्जन पर उठे सवाल
बता दें कि आयोजन स्थल के आसपास और शहीद पथ पर कार्यक्रम के दिन बड़ा यातायात डायवर्जन किया गया है । इससे शहरी बिना वजह परेशान होते नजर आएंगे। इसकी खबर मिलते ही वहां के प्रतिष्ठान संचालकों ने सवाल उठाया है कि किसी गायक या फिल्मी कलाकार की व्यावसायिक गतिविधि के लिए आम नागरिकों को परेशानी में क्यों डाला जा रहा है? 

गौरतलब है कि कल दोपहर एक बजे से देर रात तक कार्यक्रम चलेगा । कॉन्सर्ट की समाप्ति तक डायवर्जन लागू रहेगा । ट्रैफिक पुलिस ने भी कार्यक्रम स्थल के आसपास कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं । जिसके चलते वहां से गुजरने वालों और इलाके के लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है । जिससे नाराज़ होकर स्थानीय निवासियों का कहना है कि दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम से आम जनता को कोई लाभ नहीं है । फिर जनता डायवर्जन का दर्द क्यों झेले?

PunjabKesari

सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस लेगी फीस 
आपको यह भी बताते चलें कि दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। हालांकि, पुलिस इसके लिए अपनी फीस लेगी ।  जिसका एस्टीमेट तैयार कर मुख्यालय भेज दिया गया है । सुरक्षा के लिहाज से ही आवागमन परिवर्तित किया गया है । 

इसलिए होगी दिक्कत
कार्यक्रम के दौरान शहीद पथ पर सिटी बसें चलेंगी, लेकिन हुसड़िया और सुशांत गोल्फ सिटी के बीच नहीं रुकेंगी । इस दौरान बसों में सवारी बैठाने और उतारने की अनुमति नहीं होगी । इतना ही नहीं पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अन्य वाहनों के लिए भी डायवर्जन लागू किया गया है । सभी छोटे-बड़े व्यवसायिक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी । हालांकि, वैकल्पिक मार्ग खुले रहेंगे जिनसे आवागमन किया जा सकेगा । निजी वाहनों और किराये की टैक्सी आदि पर रोक नहीं होगी । बता दें कि किसी भी दशा में अहिमामऊ से 500 मीटर की परिधि में सवारी न उतारेंगे और न ही बैठाएंगे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static