भगवान श्रीराम को अपशब्द कहने वाले यासिर को बजरंग दल ने घर से उठाया, फिर दी ये सजा
punjabkesari.in Wednesday, Jun 18, 2025 - 06:55 PM (IST)

फतेहपुर: सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी एक युवक को भारी पड़ गई। मामला फतेहपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र के अहमदगंज का है, जहां यासिन नाम के एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर श्रीराम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई। पोस्ट वायरल होते ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ता सक्रिय हो गए और युवक को पकड़कर स्थानीय मंदिर ले जाकर सार्वजनिक माफी मंगवाई।
मंदिर में कराया तिलक, भगवान के सामने माफी
बताया गया कि यासिन अपने घर में पत्नी नगमा के साथ रहता है। जब संगठन के कार्यकर्ताओं को उसकी लोकेशन की जानकारी मिली, तो दर्जनों लोग यासिन के घर पहुंच गए। प्रारंभ में यासिन मंदिर जाने से इनकार करता रहा, जिससे विवाद बढ़ गया। इसी बीच, VHP कार्यकर्ताओं और यासिन के बीच धक्का-मुक्की और हल्की मारपीट भी हुई। आरोप है कि यासिन के पास चाकू भी था, जिससे उसने एक कार्यकर्ता हर्षित की जांघ पर हमला कर दिया।
यासिन ने भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का वादा किया
हालांकि, पत्नी नगमा के समझाने पर यासिन बाद में मंदिर जाने के लिए तैयार हो गया। संगठन के कार्यकर्ता उसे वर्मा चौराहा स्थित मंदिर ले गए, जहां भगवान श्रीराम की मूर्ति के सामने यासिन ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का वादा किया। इस दौरान उसकी पत्नी भी मंदिर में मौजूद रही।
घटना का वीडियो वायरल, पुलिस मौन
पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षित ने मीडिया को बताया कि उनका मकसद केवल यह था कि युवक अपनी गलती माने और सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। उन्होंने यह भी कहा कि अब यासिन को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, न ही किसी पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है।