''कोई कब और कहां डुबकी लगाएगा, BJP के नेता नहीं तय कर सकते'', अखिलेश को घेरने पर भड़कीं डिंपल यादव
punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 08:41 PM (IST)

Mainpuri News: समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद डिंपल यादव ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की साजिश के बावजूद उनकी पार्टी मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में जीत का परचम लहराएगी।
बीजेपी सरकार के इशारे पर मिल्कीपुर में संघ और विहिप जैसे संगठन सक्रिय
एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची डिंपल यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा और उसकी सरकार की कोशिश है कि समाजवादी पार्टी यह चुनाव न जीते, पर इन सब साजिशों को तोड़कर पार्टी यह चुनाव जीतेगी और भाजपा के मंसूबे कामयाब नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के इशारे पर मिल्कीपुर में संघ और विहिप जैसे संगठन सक्रिय हो गए हैं। बीजेपी की सभी साजिशों को नाकाम करते हुए जनता सपा प्रत्याशी को ही वोट देगी।
कुम्भ की व्यवस्था और अच्छी करे सरकार
इस दौरान डिंपल यादव ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के हरिद्वार में डुबकी लगाने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी के नेता ये नहीं तय कर सकते कि कौन कहां डुबकी लगाएगा। ये हमारा अधिकार है कि हम कब और कहां जाकर गंगा में डुबकी लगाएंगे। बीजेपी के लोग देश का भविष्य खराब करना चाहते हैं। सपा अध्यक्ष ने हरिद्वार में डुबकी लगाई इस पर प्रश्न करने का किसी को अधिकार नहीं है। अभी तो कुंभ एक महीना और चलेगा, उनकी मर्जी होगी तो वह कुंभ में भी डुबकी लगाएंगे। उन्होंने कहा कि कुम्भ सदियों से लगता रहा है, हर बार कोई न कोई कमी रह जाती है पर भाजपा के लोग इस तरह की बातें कर लोगों में भ्रम फैलाने का काम करते हैं। इस बार भी कुम्भ में आग लगने की घटना हुई। सरकार और जिला प्रशासन को यह कमियां दूर करनी चाहिये और कुम्भ की व्यवस्था और अच्छी करनी चाहिये।
गौरतलब है कि 5 फरवरी को अयोध्या के मिल्कीपुर में उपचुनाव होना है। 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। सपा ने यहां से अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को चुनावी मैदान में उतारा है। बसपा ने कोई उम्मीदवार नहीं घोषित किया है। सपा और बीजेपी दोनों पार्टियों के नेता अपने प्रत्याशी की जीत के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं।