डिंपल यादव को वोट देना पड़ गया महंगा, काटी बिजली... अंधेरे में डूबा गांव

punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2023 - 03:39 PM (IST)

मैनपुरी: ग्राम भारापुर जरारा में लोगों को मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को वोट देना महंगा पड़ गया। पूरे गांव की विद्युत सप्लाई बीते 15 दिनों से बंद पड़ी हुई है और दिन ढलते ही पूरा गांव अंधकारमय हो जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने जब विद्युत विभाग के अधिकारियों से विद्युत सप्लाई जारी कराने की मांग की तो उन्होंने सीधे डिंपल यादव से ही सप्लाई चालू करा लेने की बात कर दी।
PunjabKesari
अब पीड़ित ग्रामीणों ने डिंपल यादव से मामले की शिकायत की तो डिंपल यादव खुद गांव पहुंच गई और ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी मैनपुरी को फोन कर विद्युत सप्लाई जारी कराने की बात कही। लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी गांव की विद्युत सप्लाई अभी शुरू नहीं की गई है। 

यह भी पढें:- स्वामी प्रसाद मौर्य के ट्वीट के बाद फिर बढ़ी हलचल, ट्वीट कर लिखा- डॉ अम्बेडकर ने कहा था...

अब विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता रवि प्रताप का कहना है कि गांव में लोगों का बिजली का बिल बकाया है, जिसके चलते ट्रांसफार्मर की सप्लाई बंद की गई थी। संभतया कल तक गांव के लोगों का 50 प्रतिशत बिल जमा हो जायेगा और विद्युत सप्लाई जारी कर दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static