''मिल्कीपुर की हार, सपा प्यार से करे स्वीकार'', भाजपा की जीत की ओर बढ़त पर बोले दिनेश शर्मा
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 12:57 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_57_343819152untitled.jpg)
लखनऊ : अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर आ रहे उपचुनाव के नतीजों पर भाजपा सांसद और नेता दिनेश शर्मा ने कहा- "मिल्कीपुर में सकारात्मक नतीजे समाजवादी पार्टी के लोकसभा चुनाव के अहंकार के टूटने का प्रतीक हैं. समाजवादी पार्टी को लोकतांत्रिक तरीके से हार को प्यार से स्वीकार करना चाहिए।"
वहीं, दिल्ली के नतीजों पर उन्होंने कहा, "जब दिल्ली में भाजपा सरकार के नेतृत्व में यमुना नदी साफ हो जाएगी, तो अरविंद केजरीवाल को उस नदी में डुबकी लगाने का मौका मिलेगा, जो वे अपने कार्यकाल में नहीं लगा पाए। ये सिर्फ दिल्ली के चुनाव नहीं थे. ये भारत की राजनीति में बदलाव का चुनाव था।अब विपक्ष रोएगा कि ईवीएम में गड़बड़ी हुई या फिर कोई और गठबंधन बनाने के लिए दौड़ेगा।"