जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावः औरैया में भाजपा और सपा में सीधा मुकाबला
punjabkesari.in Saturday, Jun 26, 2021 - 10:02 PM (IST)

औरैयाः उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा और सपा के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा। कलेक्ट्रेट में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान के सामने सबसे पहले सपा समर्थित प्रत्याशी रवि दोहरे त्यागी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जिसके बाद भाजपा समर्थित प्रत्याशी कमल सिंह दोहरे ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
वहीं बसपा की ओर जिला पंचायत सदस्य वंदना गौतम द्वारा नामांकन खरीदने और पार्टी समर्थित चार सदस्य होने के बावजूद नामांकन पत्र दाखिल न किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए उनके पति एवं बसपा के मंडल कोआडिर्नेटर संघप्रिय गौतम ने कहा कि वंदना अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं करेंगी। आगे की रणनीति पर कहा कि मतदान की तारीख दूर है अभी किसी का समर्थन नहीं कर रहे हैं मगर वह गुण्डों की पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे, वक्त आने पर निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद भाजपा समर्थित प्रत्याशी की जीत का रास्ता आसान नजर आने लगा है।