Lucknow News : बीजेपी कार्यालय पर दिव्यांगों का लेखपाल भर्ती नियुक्ति पत्र को लेकर प्रदर्शन, 11 महीने से चल रहा आंदोलन
punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 06:31 PM (IST)
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित बीजेपी कार्यालय आज यानी सोमवार को लेखपाल भर्ती में चयनित दिव्यांगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। दिव्यांग अपनी मांगों को लेकर पिछले 11 महीनों से यहां धरना दे रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा रहा है। सरकार और प्रशासन कते लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं। अभ्यर्थियों की मांग थी कि उन्हें सीएम योगी और मुख्य सचिव से मिलवाया जाए वरना वह 27 तारीख तक यही धरना देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुईं तो वह सड़कों पर उतरकर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।
दिव्यांगों ने कहा,हम आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे
बता दें कि दिव्यांग अभ्यर्थी 188 पदों पर नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। वहीं प्रदर्शन कर रहे दिव्यांग संगठन के नेता ने बताया कि दिव्यांगों का 11 महीने से आंदोलन चल रहा है। फिर भी उन्हें नियुक्ति पत्र देने के बजाए सरकार और प्रशासन के लोग परेशान कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमें न्याय चाहिए। नौकरी, रोजगार शिक्षा, सुरक्षा और स्वास्थ्य की सौ फीसदी गारंटी के लिए अपनी लड़ाई तेज करनी होगी। वहीं आंदोलन में शामिल एक पीड़ित ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हमारी नहीं सुनी है, इसलिए भाजपा संगठन के पास अपनी मांगों को लेकर न्याय की गुहार लगाने आए हैं। अब अगर संगठन भी हमारी नहीं सुनेगा तो हम सड़कों पर उतरेंगे। हम आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।
जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र
आंदोलन को लाड कर रहे एक शख्स ने बताया कि भर्ती का विज्ञापन जारी होने के बाद सभी ने पेपर दिया और उसे पास किया। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो जाने के बाद भी नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है। वहीं उसी कैटेगरी में जो अभ्यर्थी जनरल कैटेगरी के हैं, उन्हें नियुक्ति पत्र मिल गया है। वहीं पुलिस ने जब अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास किया तो अभ्यर्थियों ने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। हम कोई उपद्रव नहीं कर रहे हैं।