टिंबर व्यापारी से हुई लूट का खुलासा: 85 हजार की नगदी के साथ दो बदमाश गिरफ्तार; लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद

punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2023 - 04:28 PM (IST)

हापुड़ (सुनील गिरि): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद हापुड़ (Hapur) में टिंबर व्यापारी (Timber merchant) से 3 मार्च (3 March) को हुई लूट (Robbery) का हापुड़ पुलिस (Hapur Police) ने शुक्रवार को खुलासा किया है। हापुड एसओजी व नगर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इस लूट की घटना में शामिल दो बदमाशों (Two Miscreants) को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने लूटी गई रकम में से 85 हजार रुपए की रकम बरामद की है। साथ ही बदमाशों द्वारा व्यापारी की लूटी गई लाइसेंसी पिस्टल भी पुलिस ने बरामद किया है। वहीं अभी इनके 2 अन्य साथी फरार बताए जा रहे हैं जिन्हें जल्द गिरफ्तार करने की बात पुलिस कर रही है।

यह भी पढ़ें- Hardoi: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घर के बाहर खम्भे से बंधा पाया गया था युवक

PunjabKesari
बता दें हापुड़ सिटी कोतवाली क्षेत्र के अतरपुरा चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर चार बदमाशों ने टिंबर व्यापारी देवेश गुलाठी व उसके परिवार को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाशों ने टिम्बर व्यापारी से हथियारों के बल 2 लाख का कैस व उसकी लाइसेंसी पिस्टल 20 कारतूसों के साथ लूट कर फरार हो गए थे। घटना सही शाम होने की वजह से पुलिस ने इस घटना को चैलेंज के रूप में लिया और इसके खुलासे के लिए एसओजी टीम सहित कई टीमों को घटना लगाया गया था।

यह भी पढ़ें- Varanasi: भंडारे में बना पनीर और चावल खाने से 65 लोगों की बिगड़ी तबीयत, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

PunjabKesari
हालांकि पुलिस ने महज 14 दिन के अंदर ही इस लूट की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने रामलीला ग्राउंड के सामने से दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने लूटे गए 2 लाख में से 85 हजार रुपए की नगदी व लूटी गई पिस्टल सहित घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल व एक रिवाल्वर भी बरामद की है। साथ ही घटना को अंजाम देने वाले इनके अभी 2 साथी फरार बताए जा रहे हैं जिनको जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static