पाकिस्तानी हसीना सीमा हैदर के प्रेग्नेंट होने की चर्चा, पेट में पल रहा पांचवां बच्चा?

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2023 - 12:43 PM (IST)

ग्रेटर नोएडा: पाकिस्तान से भारत आई महिला सीमा हैदर इन दिनों सुर्खियों में है। अब खबरें आई हैं कि अब वो सचिन के बच्चे की मां बनने वाली हैं। इस वक्त सीमा हैदर 4 बच्चों के साथ हैं और वो सचिन के घर में हैँ। अगर ऐसा होता है तो कुल 5 बच्चे हो जाएंगे। हालांकि परिजनों ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चा है कि सीमा गर्भवती है।
PunjabKesari
सीमा के पक्ष में वकील एपी सिंह से जब पूछा गया कि 'सीमा हैदर के बारे में कहा जा रहा है कि वो गर्भवती है?' तो इस पर एपी सिंह ने कहा कि 'अगर ऐसा कुछ है तो ये खुशखबरी की बात है, मुझे भी इस बारे में सुनने को मिला है लेकिन मैं उसके भाई के रूप में हूं। मैं उससे ये सवाल पूछ नहीं सकता था। ये बात छिपने वाली तो है नहीं, आज नहीं तो कल इस बारे में लोगों को पता चल ही जाएगा।'
PunjabKesari
उनसे जब पूछा गया कि 'क्या इस बात से सीमा हैदर के केस पर कोई फर्क पड़ेगा?' तो इस पर एपी सिंह ने कहा कि 'ये तो सरकार को देखना है, कानून तो अनजन्मे बच्चे के लिए भी है। अगर ऐसा है तो वो बच्चा तो यहीं पैदा होगा और नागरिकता का हकदार होगा।' बता दें कि सीमा हैदर और गुलाम के पहले तीन बेटियां और एक बेटा हैं। जो इस समय सीमा हैदर के साथ ही सचिन मीणा के रबूपुरा स्थित घर में ही रह रहे हैं। कुछ समय पहले सचिन सीमा हैदर का मेडिकल चेकअप कराने के लिए लेकर गया था। हालांकि अभी तक इस संबंध सचिन-सीमा या परिवार के किसी सदस्य का बयान नहीं आया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static