करवा चौथ पर पत्नी से विवाद, पति ने तालाब में कूदकर दी जान
punjabkesari.in Saturday, Oct 15, 2022 - 09:54 PM (IST)

अयोध्याः सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं लेकिन उत्तर प्रदेश में इससे ठीक उल्टा हुआ है। यहां करवा चौथ पर पत्नी से हुए विवाद के बाद पति ने तालाब में कूदकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
मिल्कीपुर थाना क्षेत्र के कहुआ गांव निवासी 38 वर्षीय बिंदु पांडेय पुत्र राम अभिलाष पांडेय का उसकी पत्नी से गुरुवार की शाम किसी बात को लेकर विवाद हो गया। लड़ाई-झगड़े से नाराज बिंदु गांव के बाहर स्थित गहरे तालाब में कूद गया। तालाब से कुछ दूरी पर मवेशियों को चरा रहे ग्रामीणों ने गुहार लगाया तो आस-पड़ोस के अलावा परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक को बाहर निकलवाया और उपचार के लिए सीएचसी मिल्कीपुर भिजवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि बिंदु पांडे की पत्नी आए दिन अपने पति से विवाद किया करती थी, पत्नी के विवाद से तंग होकर उसने ऐसा कदम उठाया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सत्यता का पता चल सकेगा।