हम मर्दों के बारे में भी कुछ सोचो,’... पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने दी जान, वीडियो वायरल​

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 08:26 PM (IST)

​बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है। रीगा गांव के रहने वाले एक युवक ने पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक की पहचान हबीब के रूप में हुई है। आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी, साला और सास को जिम्मेदार ठहराया है। वीडियो में उसने कहा कि उसकी पत्नी ने उसे धोखा दिया और लगातार मानसिक प्रताड़ना दी।

हबीब ने वीडियो में कहा, "मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी गई है। मैं सबसे कहना चाहता हूं कि मर्दों के दर्द को भी समझो। झूठे आरोपों और रिश्तों के बोझ तले कई घर तबाह हो जाते हैं।"घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static