रायबरेली में दो माह के लिए निषेधाज्ञा लागू

punjabkesari.in Friday, Nov 30, 2018 - 12:13 PM (IST)

रायबरेलीः उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में दो माह तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। इस दौरान कोई भी धरना-प्रदर्शन आदि नहीं होंगे। अपर जिलाधिकारी राम अभिलाख ने 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी कर दी है। यह 26 जनवरी तक लागू रहेगी।

उन्होंने बताया कि परीक्षा के साथ विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान अराजकतत्व एवं विभिन्न आतंकवादी संगठनों द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था, लोक व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न किए जाने का प्रयास किया जा सकता है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है। 

गौरतलब है कि 9 दिसंबर को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजन, 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह जयंती, 24 को क्रिसमस इव, 25 दिसंबर को क्रिसमस डे, नववर्ष के अलावा 13 को गुरु गोबिंद सिंह जयंती, 15 को मकर सक्रांति, 24 को कर्पूरी ठाकुर जयंती और दिनांक 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static