Diwali Rangoli 2025: रंगोली से घर सजाने के शानदार अंदाज, सजाएं इन सिंपल और ट्रेंडिंग रंगोली डिज़ाइनों से...प्रसन्न होगीं लक्ष्मी माता

punjabkesari.in Monday, Oct 20, 2025 - 03:29 PM (IST)

Diwali Rangoli 2025:दिवाली का त्योहार नज़दीक आते ही हर घर रंग-बिरंगी लाइटों, रोशन दीयों और खूबसूरत रंगोली से सजने लगता है। इस दिवाली आप भी अपने घर के हर कोने को कुछ आसान और स्टाइलिश डेकोर आइडियाज से रोशन कर सकते हैं। फूलों की सजावट से लेकर DIY प्रोजेक्ट तक, ये क्रिएटिव आइडियाज आपके मेहमानों को इस त्योहारी सीजन में चकित कर देंगे।
PunjabKesari
दीपों के प्रकाश के साथ ही दिवाली की सबसे खास परंपराओं में से एक है रंगोली बनाना। यह रंगीन पाउडर, चावल या फूलों से तैयार की जाने वाली जटिल डिजाइन होती है, जो घर की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देती है।

रंगोली के लिए आसान आइडियाज (Beginners)| Diwali Rangoli 2025
PunjabKesari

अगर आप रंगोली बनाने में नए हैं, तो आसान ज्यामितीय या फूलों के पैटर्न से शुरुआत करें। स्टेंसिल या टेम्प्लेट का इस्तेमाल कर आसानी से साफ-सुथरी डिजाइन बनाई जा सकती हैं। दरवाजे पर छोटी रंगोली भी दिवाली की सजावट में गर्मजोशी का एहसास देती है। शुरुआत के लिए दीये, घुमावदार लकीरें और बिंदी जैसे सिंपल पैटर्न बेहतरीन हैं।

मध्यम स्तर की रंगोली (Intermediate Ideas)| Diwali Rangoli 2025
PunjabKesari

अगर आप बेसिक डिज़ाइन्स में सहज हैं, तो कई रंगों और सममित पैटर्न के साथ प्रयोग करें। मोर, कमल, दीया और एब्स्ट्रैक्ट शेप जैसी थीम्स बेहद लोकप्रिय हैं। ग्लिटर पाउडर या रंगीन रेत का इस्तेमाल करके रंगोली में extra चमक लाई जा सकती है। रंगों की परतें और टेक्सचर मिलाकर डिजाइन को और आकर्षक बनाया जा सकता है।

फूलों से रंगोली (Pookalam / Flower Rangoli)| Diwali Rangoli 2025
PunjabKesari

फूलों से बनाई जाने वाली रंगोली यानी पूकलम, दिवाली को और खास बना देती है। गुलाब, गेंदे और मौसमी फूलों से सुंदर डिजाइन बनाकर आप अपने घर के आंगन को रंग-बिरंगा और खुशबू से भर सकते हैं।
 

इस दिवाली, चाहे आप शुरुआत कर रहे हों या एक्सपर्ट हों, रंगोली से घर को सजाना हर किसी के लिए आनंददायक और उत्सवपूर्ण अनुभव साबित होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static