बांदा जेल में DM-SP का छापा, खंगाली Mukhtar Ansari की बैरक....जेल प्रशासन में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 03:01 PM (IST)
बांदा(जफर अहमद): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा जिले (Banda Jail) में मंगलवार देर शाम डीएम-एसपी (DM/SP) अचानक मंडल कारागार पहुंच गए, जहां उन्होंने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की बैरक की अच्छी तरह से तलाशी ली। हालांकि, तलाशी के दौरान उन्हें कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला।
DM-SP ने जेल पहुंच खंगाली मुख्तार अंसारी की बैरक
जानकारी के मुताबिक, डीएम-एसपी के भारी पुलिस बल के साथ अचानक वहां पहुंचने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। घंटों डीएम-एसपी ने आलाधिकारियों के साथ जेल परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया और जेल प्रशासन को तमाम सुधार के निर्देश दिए। दरअसल, डीएम दीपा रंजन और एसपी अभिनंदन देर शाम करीब साढ़े 7 बजे 3 दर्जन पुलिस टीम के साथ जेल का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने जेल परिसर में बनी बैरकों के साथ मुख्तार अंसारी की बैरक की भी सघन तलाशी ली।
तलाशी के दौरान DM-SP को नहीं मिला कोई आपत्तिजनक सामान
बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी की बैरक के तलाशी के दौरान डीएम-एसपी को कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। डीएम ने जेल परिसर में बने अस्पताल में भर्ती मरीजों का भी हालचाल जाना और जरूरी इलाज समय से देने के लिए जेल प्रशासन को निर्देश दिए। इसके साथ ही डीएम ने किचेन शेड में जाकर खाने की गुणवत्ता भी परखी। साफ-सफाई का निर्देश देकर करीब घंटे भर बाद पूरी टीम वापस लौट गई।
वहीं ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि डीएम और एसपी ने जेल की चेकिंग की है। इस दौरान कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। 30 से 35 पुलिस कर्मियों की टीम चेकिंग अभियान में जुटी थी। मुख्तार अंसारी की भी बैरक की तलाशी ली गई, वहां भी कोई सामान नहीं मिला।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

दिल के दौरे से होने वाली मौत का कोविड से संबंध का आकलन के लिए अध्ययन जारी : मांडविया

Mahatara Jayanti: जानें, कैसे हुई महातारा की उत्पत्ति और क्यों कहा जाता है उन्हें नीला तारा

Mata Vaishno Devi: 8वां नवरात्रि पर 30,000 श्रद्धालुओं ने किए मां वैष्णो देवी के दर्शन

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल