परेशान न हों... योगी सरकार घर-घर सब्जी-राशन पहुंचाने की कर रही तैयारी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 04:31 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27 मार्च तक पूरे यूपी को लॉकडाउन किया है। ऐसे में लोगों की सब्जी और राशन की परेशानी को सरकार थोड़ा कम करने की कोशिश कर रही है। इसके लिए सरकार लोगों को सब्जी और राशन व अन्य जरूरी चीजें घर-घर पहुंचाने की तैयारी कर रही है।
PunjabKesari
सीएम योगी ने लोगों से अपील की है कि सरकार उनकी सुरक्षा और जरूरतों को लेकर सजग है। कृपया लोग सब्जी मंडी, किराना स्टोर या दवा की दुकानों पर बेवजह भीड़ न लगाएं। कहीं भी 2 से ज्यादा लोग इकट्ठा न हों। सीएम योगी ने बताया कि प्रमुख सचिव (कृषि) को निर्देश दिए गए हैं कि ये सुनिश्चित करें कि लोगों को घरों से बाहर न निकलना पड़े और मंडियों में भीड़ न लगे इसके लिए उनके मोहल्लों में ही सभी चीजें मुहैया करवाई जाएं।
PunjabKesari
इतना ही नहीं सीएम ने ये भी कहा कि लोग खुद देखें कि कहीं लोग हद से ज्यादा चीजें तो नहीं खरीद रहे हैं। सभी को जरूरत के हिसाब से सीमित सप्लाई के निर्देश हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये भी अफसर सुनिश्चित कर रहे हैं कि लॉकडाउन की आड़ में कालाबाजारी न हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static