वीर बाल दिवस पर साहिबजादों को नमन, सीएम योगी ने कहा- ''उनका बलिदान राष्ट्र के लिए समर्पित जीवन जीने की प्रेरणा देता रहेगा''
punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 03:22 PM (IST)
लखनऊ: वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) के अवसर पर पूरे देश में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चारों साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप का आगमन हुआ और कीर्तन समागम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहे।
चार साहिबजादे, हिंदुस्तान के हर पाठ्यक्रम का हिस्सा बने हैं... pic.twitter.com/j9s0XTZa9c
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 26, 2025
'साहिबजादों का बलिदान जीवन जीने की प्रेरणा देता रहेगा'
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों की शहादत अदम्य साहस, धर्मनिष्ठा और राष्ट्रभक्ति की अमर गाथा है। उनका बलिदान युगों-युगों तक देशवासियों को कर्तव्यनिष्ठ, सत्यनिष्ठ और राष्ट्र के लिए समर्पित जीवन जीने की प्रेरणा देता रहेगा। इस अवसर पर गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष के अंतर्गत भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कीर्तन समागम में श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता की और गुरुवाणी के माध्यम से साहिबजादों के बलिदान को स्मरण किया।
गुरु श्री गोबिन्द सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों ने देश और धर्म के लिए अपना बलिदान दिया था,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 26, 2025
दुनिया के इतिहास में इस प्रकार का बलिदान देखने को नहीं मिलता है... pic.twitter.com/HNU1zkDfo1
केशव प्रसाद मौर्य ने भी किया साहिबजादों को नमन
उधर, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि साहिबजादों का अद्वितीय साहस, अटूट आस्था और अन्याय के विरुद्ध अडिग संकल्प मानव इतिहास में वीरता और त्याग का अमर प्रतीक है। उनका जीवन और बलिदान आने वाली पीढि़यों को सत्य, धर्म और राष्ट्ररक्षा के मार्ग पर निरंतर प्रेरित करता रहेगा। गौरतलब है कि राष्ट्र 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाता है।

