लॉकडाउन में चली गई नौकरी तो न हो परेशान, 25 लाख का लोन दे रही सरकार, शुरू करें कारोबार

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 12:14 PM (IST)

लखनऊः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह कई लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा। ऐसे में उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। अब आप खुद अपना कोई कारोबार करना चाहते हैं तो उत्तर प्रदेश की योगी सरकार खुद का रोजगार और उद्योग लगाने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लोन दे रही है। जिसके लिए आप आसानी से आवेदन कर सकते है। इस योजना के तहत आपको 25 लाख तक का लोन मिल जाएगा। तो ऐसे में आप  अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं।

लोन पाने के लिए जाने जरूरी नियम

  • मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता को कम से कम हाईस्कूल पास होना अनिवार्य है। 
  • लोन के लिए आवेदन पोर्टल या वेबसाइट पर ऑनलाइन किया जा सकता है। 
  • लोन के जरिए शुरू होने वाले प्रोजेक्ट या परियोजना की लागत 25 लाख तक की होनी चाहिए।
  • मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन करने वाला उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिये। 
  • आवेदनकर्ता की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। 
  • इस योजना का लाभ सरकारी नौकरी करने वाले नहीं ले सकेंगे। 
  • लोन के लिए आवेदन करने वाले का पहले से बैंक में कोई ऋण नहीं होना चाहिए। 
  • आवेदक को कम से कम दसवीं पास होना भी जरुरी है।


ऐसे करें आवेदन
http://diupmsme.upsdc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर जाने पर आपको मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। इसके ओपन होने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके सामने फॉर्म आएगा। जिसे भरने के बाद सबमिट करने पर आपका रजिस्ट्रेशन कंपलीट हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static