निरिक्षण करने पहुंचे सपा सांसद राजीव राय से भिड़ा डॉक्टर, दोनों के बीच जमकर बहसबाजी...Video Viral
punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2024 - 02:25 PM (IST)
मऊ ( जाहिद इमाम ): यूपी के मऊ जिले में सपा सांसद राजीव राय जिला अस्पताल का निरिक्षण करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन वहां पर एक ने सासंद जी को ही उल्टा पाठ पढ़ाने लगा और दोनों के बीच जमकर बहसबाजी भी हुई। डॉक्टर के द्वारा सांसद से की गई बदसलूकी वीडियो में कैद हो गया है।
बता दें कि सांसद राजीव राय को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि जिला अस्पताल में डॉक्टर गायब रहते हैं। वहां पर चिकित्सक से ज्यादा दलाल घूम रहे हैं। इसी का निरिक्षण करने के लिए सासंद अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन वहां के डाक्टर सौरभ त्रिपाठी का अलग रौला देखने को मिला।
#मऊ
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) October 16, 2024
सांसद और डॉक्टर के बीच हुआ हंगामा, वीडियो कैमरे में हुआ कैद, @samajwadiparty के सांसद @RajeevRai जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे , जहां पर डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी ने सांसद से बदसुलिकी की, वहीं राजीव राय ने @DMMau1 से की शिकायत।
#SamajwadiParty #VideoViral #doctor pic.twitter.com/ONgJCHHNC3
सांसद ने बताया कि मिली शिकायत के आधार पर जब अस्पताल आया तो कई डॉक्टरों के चैम्बर खाली पाए गए और दलाल मिले। वहीं बसलूकी करने वाले सौरभ त्रिपाठी को लेकर सांसद ने कहा कि वह साइको लग था। ऐसा डाक्टर मैंने जीवन में नहीं देखा। इसके खिलाफ कार्रवाई करना आवश्यक है नहीं तो यह मरीजों को भी मार डालेगा। वहीं, सांसद ने बात करने के दौरान पत्रकारों ने बताया कि यह सनकी डॉक्टर पत्रकारों को भी हेलमेट से मारता है।