नशीली गोली खिलाकर डॉक्टर ने किया दुष्कर्म, पीड़िता की शिकायत पर थाना पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 04:19 PM (IST)

संभल: असमोली थाना क्षेत्र में दवा लेने गई महिला को नशीली गोली खिलाकर डॉक्टर ने शारीरिक संबंध बनाए। फिर महिला का अपहरण कर तीन दिन तक दुष्कर्म किया। थाना पुलिस ने शिकायत करने पर महिला और आरोपी डॉक्टर का 151 में चालान कर दिया। मामले में महिला ने डीआईजी से न्याय की गुहार लगाई तो अब पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

PunjabKesari

पीड़िता का आरोप- डॉक्टर ने बेसुध अवस्था में बनाया शारीरिक संबंध
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने डीआईजी मुरादाबाद को बताया कि 21 जुलाई को रात नौ बजे वह दवा लेने डॉक्टर के क्लीनिक पर पहुंची। दवा के पूरे पैसे नहीं होने पर डॉक्टर ने कहा कि कोई बात नहीं। डॉक्टर के कहने पर महिला ने जैसे ही गोलियां की खुराक खाई तो वह बेसुध होने लगी। आरोप है कि डॉक्टर ने बेसुध अवस्था में महिला से शारीरिक संबंध बनाए और फोटो खींच लिए।

PunjabKesari

मंदबुद्धि से दूसरे समुदाय के अधेड़ ने किया दुष्कर्म
शीशगढ़:
एक मंदबुद्धि महिला से जंगल में एक दूसरे समुदाय के अधेड़ ने रविवार को दुष्कर्म किया था, जिसे कुछ लोगों पकड़कर पुलिस को सौंप था। वहीं महिला के पति का आरोप है कि पुलिस ने दोनों के मंदबुद्धि होने की बात कहकर मामले को शांत कर दिया। मामला तूल पकड़ने पर सोमवार को हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी ने पीड़ित के गांव पहुचकर परिवार से मुलाकात की और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि आरोपी और पीड़ित मंदबुद्धि है, रविवार को महिला के पति ने कार्रवाई से इनकार कर दिया था। इसलिए आरोपी को छोड़ दिया, अगर शिकायत आएगी तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। कुछ ग्रामीणों ने से उच्च अधिकारियों को शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static