थाने आई पीड़ित महिला से नंबर लेकर अश्लील चैट और गंदी बातें करने लगा दारोगा, तुरंत हुआ यह एक्शन, पुलिस में हड़कंप!

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 08:34 AM (IST)

Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है। ऐट थाना में तैनात दरोगा नरेंद्र कुमार को पीड़ित महिला से आपत्तिजनक व्हाट्सएप चैटिंग और अनुचित व्यवहार के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

मामला कैसे सामने आया
जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला अपने पारिवारिक विवाद को लेकर दरोगा नरेंद्र कुमार से संपर्क में थी। महिला का आरोप है कि न्याय दिलाने के बजाय दरोगा उस पर अनैतिक दबाव डालने लगा। इतना ही नहीं, उसने महिला को आपत्तिजनक व्हाट्सएप संदेश भेजने शुरू कर दिए। महिला ने इस मामले में हिम्मत दिखाई और जनसुनवाई के दौरान आईजी आकाश कुलहरि के सामने अपनी शिकायत रखी। साथ ही उसने चैट के स्क्रीनशॉट और अन्य साक्ष्य भी जमा किए।

आईजी ने की तुरंत कार्रवाई
प्राथमिक जांच और उपलब्ध साक्ष्यों को देखते हुए आईजी ने दरोगा नरेंद्र कुमार को तुरंत निलंबित करने के आदेश जारी किए। इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आईजी ने कोतवाली उरई का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया कि पीड़ितों के साथ दुर्व्यवहार, अनुशासनहीनता या पद का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

आगे की कार्रवाई
आईजी ने कहा कि पुलिस का काम लोगों को न्याय दिलाना है, ना कि उनकी मजबूरी का फायदा उठाना। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि जांच में अन्य तथ्य सामने आते हैं तो आरोपी दरोगा के खिलाफ और कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static