डॉक्टर का काम वार्ड ब्वॉय के करने का मामला: NHRC ने यूपी सरकार को भेजा नोटिस

punjabkesari.in Thursday, Jan 04, 2018 - 08:32 AM (IST)

नई दिल्ली\लखनऊ: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के एक सार्वजनिक स्वास्थ्य केन्द्र में वार्ड ब्वॉय द्वारा डॉक्टर और फार्मासिस्ट का काम किए जाने के आरोपों पर राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है।

आयोग ने उन मीडिया रिपोर्टों का स्वत: संज्ञान लिया है जिनमें कहा गया है कि इस स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर 15 दिन में एक बार आता है तथा फार्मासिस्ट नियमित रूप से अनुपस्थित रहता है। इन रिपोर्टों पर राज्य के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर एक महीने में रिपोर्ट देने को कहा गया है। आयोग ने कहा है कि लोक सेवकों की लापरवाही से स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए आने वाले लोगों की जान को गंभीर खतरा है। यह निर्दोष लोगों के जीवन के अधिकार के गंभीर उल्लंघन का मामला है।