मेरठ मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में कुत्ते कर रहे खाने की प्लेटों की सफाई, वायरल वीडियो ने डॉक्टर्स और छात्राओं में मचाया हड़कंप! सुरक्षा और स्वच्छता पर उठे गंभीर सवाल
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 11:07 AM (IST)
Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने कॉलेज प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
वीडियो में गर्ल्स हॉस्टल का मेस दिखाया गया है। कुत्ते प्लेटफार्म पर चढ़कर छात्राओं और रेजिडेंट डॉक्टरों के खाने वाली प्लेटों में मुंह डालकर भोजन खा रहे हैं। कुत्तों ने खाने को जीभ से साफ करते हुए खाया। यह दृश्य सुरक्षा और स्वच्छता की बड़ी चिंता को उजागर करता है।
छात्राओं और डॉक्टरों की प्रतिक्रिया
हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं और रेजिडेंट डॉक्टरों ने कहा कि कॉलेज प्रशासन घर जैसा सुरक्षित वातावरण देने का दावा करता है, लेकिन वास्तविक हालात इसके बिल्कुल उलट हैं। छात्राओं ने सवाल उठाया कि अगर खाने की प्लेटें तक सुरक्षित नहीं हैं, तो व्यक्तिगत सुरक्षा और स्वास्थ्य की गारंटी कैसे दी जाएगी। वीडियो वायरल होने के बाद मेडिकल छात्राओं और डॉक्टरों में भारी आक्रोश फैल गया।
रेजिडेंट डॉक्टरों का विरोध
रेजिडेंट डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि जब तक मेस में नए बर्तन उपलब्ध नहीं कराए जाते और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए जाते, वे मेस का बहिष्कार करेंगे। इसके बजाय वे बाहर से भोजन मंगाकर खाने की तैयारी कर रहे हैं।
अस्पताल परिसर में भी समस्या
केवल हॉस्टल ही नहीं, बल्कि मेडिकल कॉलेज का अस्पताल भी आवारा जानवरों की समस्या से परेशान है। मरीज और उनके तीमारदार अक्सर कुत्तों और बंदरों की हरकतों से दहशत में रहते हैं। बंदर वाहनों को नुकसान पहुंचाते हैं, जबकि कुत्ते ओपीडी से लेकर वार्ड तक कहीं भी घूमते दिखाई देते हैं। अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान में यह अव्यवस्था सीधे मरीजों के स्वास्थ्य और सुरक्षा से खिलवाड़ है।
प्रशासन और नगर निगम की स्थिति
मेडिकल प्रशासन का कहना है कि नगर निगम टीम आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान लगातार चला रही है। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमर सिंह के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद से टीम सक्रिय है। फिर भी मेडिकल कॉलेज जैसे महत्वपूर्ण संस्थान में कुत्तों का बेखौफ घूमना साफ इशारा है कि कार्रवाई कागजों में अधिक और जमीन पर कम है।

