झांसी मेडिकल कॉलेज के बाहर कुत्तों ने नवजात का सिर मुंह में दबाकर सड़क पर फेंका, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल; पुलिस जांच में जुटी
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 07:32 AM (IST)

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के बाहर मंगलवार को एक भयावह घटना सामने आई है। जहां कुत्तों ने एक प्रीमेच्योर नवजात का सिर अपने मुंह में दबाकर सड़क पर छोड़ दिया। यह घटना कॉलेज के गेट नंबर 1 के पास हुई, जहां सुरक्षा गार्ड तैनात थे। गार्डों ने कुत्तों को देखा और उन्हें भागाया, लेकिन इस दौरान नवजात का सिर ही मिला, जबकि बाकी शरीर कहीं गायब था।
तुरंत दी गई सूचना और जांच शुरु
सुरक्षा गार्डों ने इस घटना की तुरंत जानकारी मेडिकल कॉलेज प्रशासन को दी। कॉलेज के चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट (सीएमएस) डॉ. सचिन माहौर ने बताया कि नवजात का शव नहीं, केवल सिर ही मिला है। सूचना मिलने के बाद पुलिस को भी तुरंत खबर दी गई। पुलिस ने नवजात के सिर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में क्या पता चला?
जांच में सामने आया है कि पिछले पांच दिनों में स्त्री रोग विभाग में किसी नवजात की मौत का कोई रिकॉर्ड नहीं है। अस्पताल के वार्ड में भर्ती सभी नवजात स्वस्थ और सुरक्षित हैं। इस आधार पर माना जा रहा है कि नवजात को कहीं और से अस्पताल परिसर के बाहर फेंका गया होगा, जहां कुत्तों ने उसका शरीर नोंच लिया।
प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई
डॉ. सचिन माहौर ने बताया कि सुरक्षा गार्डों ने सबसे पहले नवजात का सिर देखा और तुरंत सूचना दी। आसपास की झाड़ियों में भी खोज की गई, लेकिन बाकी शरीर नहीं मिला। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। यह घटना मेडिकल कॉलेज और आसपास के लोगों में डर और चिंता का कारण बनी हुई है। प्रशासन और पुलिस दोनों मिलकर पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं ताकि इस दर्दनाक घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।
स्थानीय लोगों में चिंता
इस घटना से अस्पताल परिसर की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। लोग चाहते हैं कि अस्पताल में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था हो ताकि ऐसे हादसे फिर ना हों।