UP के इस अस्पताल के बेड पर मरीजों की जगह अाराम फरमा रहे कुत्ते

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 04:58 PM (IST)

हापुड़ः हापुड़ के महिला अस्पताल में बद इंतजामी की इंतहा हो चली है। जहां एक तरफ मरीजों को इलाज करवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है तो वहीं दुसरी तरफ अस्पताल के बेड पर कुत्ते आराम फरमा रहे हैं। वहीं जब इस मामले की जानकारी अस्पताल के सीएमओ को दी गई तो उन्होंने जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की बात कही है।

मामला राजकीय महिला अस्पताल का है। यहां मरीजों के लिए रखे बेडों पर बड़े आराम से कुत्तों के सोने की व्यवस्था देखी जा रही है। इस नजारे को देखकर हर कोई सन्न रह गया। स्वास्थय विभाग की ये लापरवाही कहीं मरीज को भारी न पड़ जाए। वहीं जब इस मामले में सीएमओ राजवीर से बात की गई तो उन्होंने जांच का राग अलापते हुए पल्ला झाड़ लिया।

ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को कभी बेड उपलब्ध नहीं होने के कारण जमीन पर लेटना पड़ता है तो कभी दवाई खरीदने के लिए बाहर भेज दिया जाता है, लेकिन यहां तो अस्पताल के स्टाफ ने लापरवाहियों की सारी हदों को ही पार कर दिया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static