‘बहू को मत मारो…’ मां के इतना कहते ही आगबबूला हुआ कलयुगी बेटा, गला दबाकर कर दी बुजुर्ग की हत्या
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 03:33 PM (IST)
Mirzapur News, (बृजलाल मौर्या): उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक कलयुगी बेटे ने शराब के नशे में अपनी 65 वर्षीय बुजुर्ग मां की गला दबाकर हत्या कर दी। यह वारदात जिगना थाना क्षेत्र के बघेड़ा कला गांव में हुई, जहां आरोपी बेटे का पहले अपनी पत्नी से विवाद हुआ था।

अस्पताल ले जाते हुई मौत
पुलिस के अनुसार, आरोपी रामसूरत बिंद शराब के नशे में घर आया और पत्नी सुनीता देवी से मारपीट करने लगा। विवाद बढ़ने पर वह पूरे परिवार को गालियां देने लगा। इसी दौरान उसकी मां चमेलिया देवी (65 वर्ष) ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन बेटे ने उन्हें बेरहमी से पीटते हुए गला दबा दिया। परिजन घायल मां को अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश कुमार सिंह और थानाध्यक्ष जिगना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के दूसरे बेटे राममूरत बिंद की तहरीर पर आरोपी बेटे रामसूरत बिंद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

गांव में पसरा सन्नाटा
घटना के बाद गांव में मातम छा गया है। पड़ोसियों का कहना है कि आरोपी अक्सर शराब पीकर परिवार से झगड़ा करता था। मां हमेशा उसे समझाने की कोशिश करती थी, लेकिन इस बार बेटे की दरिंदगी ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया।

