UP Politics: बसपा से निष्कासित इमरान मसूद का ऐलान- ‘पार्टी का पता नहीं मगर लोकसभा चुनाव अवश्य लड़ूंगा’

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 04:30 AM (IST)

Saharanpur News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से हाल ही में निकाले गये पूर्व विधायक इमरान मसूद ने सोमवार को कहा कि कोई पार्टी उन्हें अपना उम्मीदवार बनाती है या नहीं, यह तो भविष्य पर निर्भर करता है लेकिन इतना तय है कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव अवश्य लड़ेंगे। अब माना जा रहा है कि मसूद की दो सीटों पर नजर है। सहारनपुर और कैराना लोकसभा सीट में से किसी एक पर उनका लोकसभा चुनाव लड़ना तय है।
PunjabKesari
इमरान मसूद को समर्थकों का मिला साथ
बसपा से निकाले जाने के बाद से इमरान मसूद ने जयंत चौधरी के राष्ट्रीय लोकदल, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस तीनों में शामिल होने की संभावनाओं को टटोला लेकिन कहीं से भी उन्हें ठोस आश्वासन नहीं मिला है जिस कारण उन्होंने अपने समर्थकों की बैठक बुलाकर उनका मन टटोला। समर्थकों ने इमरान मसूद और उनके भाई नौमान मसूद को यह अख्तियार दिया है कि वे जिस पार्टी चाहें उसमें शामिल हो जाएं और यदि कोई भी पार्टी उन्हें टिकट नहीं देती है तो वे निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो सभी समर्थक उनका जी-जान से साथ देंगे।

राहुल गांधी की तारीफ करने के बाद बीएसपी ने पार्टी से किया निष्कासित
गौरतलब है कि इमरान मसूद कांग्रेस में राष्ट्रीय सचिव रहने के साथ दिल्ली प्रदेश के प्रभारी रह चुके हैं। सपा और बसपा में भी सियासी पारी खेल चुके हैं। बीएसपी में वेस्ट यूपी में संगठन में दायित्व निभा चुके हैं। हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ करने के बाद बीएसपी मुखिया मायावती ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया, जिसके बाद वे फिर एक बार चर्चा में हैं। उनके कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल के साथ आजाद समाज पार्टी में से किसी एक दल से इंडिया गठबंधन से 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं।

2 अक्टूबर से चलेगा 'इमरान आपके द्वार' अभियान
सियासी जानकारों की मानें तो वैसे तो इमरान मसूद वेस्ट यूपी के चर्चित मुस्लिम चेहरे हैं लेकिन वह अपने असर वाली सहारनपुर या कैराना लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। चुनावी अभियान की शुरुआत वह गांधी जयंती दो अक्टूबर से सहारनपुर से करेंगे। इमरान के चुनावी मैनेजमेंट देखने वालों के प्रोग्राम के मुताबिक 2 अक्टूबर से 'इमरान आपके द्वार' अभियान चलेगा। अभियान की शुरुआत इमरान अपनी जन्मभूमि गंगोह से करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static