''धर्म पूछा, रुद्राक्ष पर ताने दिए, अब पता चला आतंकी थे''... UP की मॉडल ने बताई पहलगाम की डरावनी दास्तां
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 10:24 AM (IST)

Jaunpur News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से वापस लौटी मॉडल एकता तिवारी ने दावा किया है कि सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी किए गए आतंकी स्केच में शामिल 2 संदिग्ध वही खच्चर वाले हैं, जिनके साथ वह हाल ही में पहलगाम घूमने गई थीं। एकता के अनुसार, इन लोगों का व्यवहार शुरू से ही संदिग्ध था और उन्होंने उसके साथ बदसलूकी भी की थी।
'धर्म और शादी के सवालों से घबराई मॉडल, जूते में छिपा फोन देख हुआ शक'
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एकता तिवारी जो मूल रूप से आगरा की रहने वाली हैं और वर्तमान में मड़ियाहूं, जौनपुर में रहती हैं, 20 अप्रैल को अपने परिवार व दोस्तों के साथ पहलगाम पहुंची थीं। उन्होंने बताया कि खच्चर वाले ने किसी और 2 अजनबियों को उनके साथ भेज दिया। ये लोग अमरनाथ यात्रा, धर्म और शादी से जुड़े निजी सवाल पूछने लगे, जिससे एकता को संदेह हुआ। उन्होंने इनमें से एक के पास कीपैड वाला फोन जूते में छिपा देखा और उनके व्यवहार को रिकॉर्ड भी किया।
'रुद्राक्ष पहनने पर किया तंज, अब आतंकी स्केच में पहचानने का दावा'
बताया जा रहा है कि इन संदिग्धों ने कुरान ना पढ़ने और रुद्राक्ष पहनने को लेकर एकता के साथ अपमानजनक व्यवहार किया। एकता के अनुसार, ये लोग उन्हें बैसरन घाटी ले जाने पर जोर दे रहे थे। जब वह नहीं गईं, तो उन्होंने गुस्से में दुर्व्यवहार किया।बाद में जब सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी हमले के संदिग्धों के स्केच जारी किए, तो एकता ने उन्हें पहचान लिया और तुरंत सीएम हेल्पलाइन 1076 पर सूचना दी। एकता ने यह भी बताया कि मामले की जानकारी उन्होंने CISF में तैनात अपने एक रिश्तेदार को दी है। फिलहाल एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं, और एकता की सूचना को अहम सुराग माना जा रहा है।