डबल मर्डर: दो दोस्तों की हत्या से फैली सनसनी, शराब के ठेके के निकट खेत में पड़े मिले शव

punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 04:13 PM (IST)

अमरोहा: उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले गजरौला क्षेत्र दो दोस्तों की हत्या कर दी, जिनके शव खेत से बरामद किए गये।  पुलिस अधीक्षक सुनीति ने बुधवार को यहां बताया कि गजरौला इलाके में कासमाबाद निवासी रामनिवास (45) तथा सूफियाना (38) के शव मोहमदाबाद स्थित शराब के ठेके के निकट खेत में पड़े मिले। उन्होंने बताया कि एक की हत्या धारदार हथियार से जबकि दूसरे की गला दबाकर किए जाने का अनुमान है। दोनों शव एक दूसरे से करीब 500 मीटर की दूरी पड़े थे।       

उन्होंने बताया कि दोनों लोग आपस में दोस्त थे और कल शाम घर से खेत जाने के लिए निकले थे। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले इन्हें सुल्तान नामक शराब ठेकेदार ने धमका कर उनका मोबाइल भी छीन लिया था, परिजनों ने दोनों की हत्या का शक सुल्तान पर जताया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static