डबल मर्डर: दामाद ने सास-ससुर की गला रेत कर की हत्या, आरोपी फरार
punjabkesari.in Sunday, Jan 17, 2021 - 02:20 PM (IST)

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक युवक ने रात में सोते समय सास-ससुर की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी और मौके से फररा हो गया। वहीं जब परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक मामला बिजनौर जनपद के स्योहारा थाने के गांव चक महमूद साहनी का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पत्नी को ससुराल न भेजने से दामाद नाराज था तो उसने उसने रात में सोते समय सास ससुर की गला रेत कर हत्या कर मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दामाद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302, धारा-307 और धारा- 452 के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त की तलाश के लिए चार टीमें गठित कर दी गयीं हैं। वहीं शव का पंचनाम करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि ससुर की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि सास ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया,पुलिस ने दोनों शवों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी दामाद फरार हो गया है। उसकी तलाश में पुलिस की कई टीम लगा दी गई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Festivals of july month 2022: जुलाई के पहले पखवाड़े के ‘व्रत-त्यौहार’ आदि

Gupt Navratri 2022: कर्ज का भार कर रहा है परेशान तो 9 दिन करें ये उपाय

देश की समुद्री सुरक्षा से जुड़ी सभी एजेंसियों के बीच समन्वय आवश्यक : डोभाल

Gupt Navratri 2022 में व्रत रखकर पूजा करें या नहीं, जानिए क्या कहते धार्मिक शास्त्र?