''मैया रहम करो, अपनी बेटी को समझाओ!'' पत्नी को वापस लाने के लिए दामाद सास के पैरों में गिरकर रोने लगा, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 10:01 AM (IST)
Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। अक्सर झगड़े के बाद पति अपनी पत्नी को घर से निकाल देते हैं और मायके से वापस नहीं ले जाते, लेकिन इस मामले में पति ने अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए अपनी सास के पैर पकड़कर गुहार लगाई। यह पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला महिला थाना में
खबरों के अनुसार, पत्नी अपनी मां के साथ महिला थाना, अलीगढ़ पहुंची थी। पति संजय भी वहां पहुंच गया और अपनी पत्नी को वापस घर भेजने की बात करने लगा। इस दौरान पत्नी की मां ने साफ इनकार कर दिया कि वह अपनी बेटी को वापस भेजेंगी। इस पर संजय ने सास के पैरों में गिरकर रो-रोकर गुहार लगाई, कहा "मेरी मैया, रहम करो… अपनी बेटी को समझाओ, मेरे साथ भेज दो।" लेकिन पत्नी की मां ने उसकी एक न सुनी और उसे धक्का देकर वहां से चली गई। पति ने महिला पुलिसकर्मियों के सामने भी हाथ जोड़कर गुहार लगाई और बोला "मैडम, मुझे मेरी बीवी से मिला दीजिए।"
पति ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप
पति संजय का कहना है कि उसकी शादी गोंडा क्षेत्र के पिंजरी गांव की युवती से हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं, जिनमें आठ साल का बेटा दिव्यांग है। संजय के अनुसार पत्नी बेटे के इलाज के नाम पर पैसे लेती थी, लेकिन इलाज नहीं कराती थी। पत्नी ने घरवालों से झूठ बोलकर कहा कि पति घर खर्च नहीं देता। पत्नी के परिवार ने संजय को धमकियां दी और कई बार मारपीट की। एक बार पत्नी ने अपने घरवालों को बुलाकर संजय की पिटाई करवाई और फिर गहने लेकर फरार हो गई।
सुनवाई की अगली तारीख तय
इस मामले को लेकर 14 तारीख को महिला थाना, अलीगढ़ में सुनवाई होगी। दोनों पक्षों की शिकायत और मामले का निपटारा उस दिन किया जाएगा। यह मामला अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है और लोगों की राय भी अलग-अलग है।

