डॉ उदित राज बोले- राहुल गांधी ने विदेश में कोई भी गलत बात नहीं कही
punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2023 - 01:53 AM (IST)
 
            
            प्रयागराज: कांग्रेस (Congress) के पूर्व सांसद (Former MP) और एससी एसटी ओबीसी परिसंघ (SC ST OBC Federation) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदित राज (Dr Udit Raj) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने विदेश में कोई भी गलत बात नहीं कही।
यह भी पढ़ें- BJP राज में बड़ी परियोजनाएं भ्रष्टाचार और अनियमितता की भेंट चढ़ीं: अखिलेश ने किया सवाल- ‘कब होगी जांच’
Amethi: सरकारी स्कूल के अध्यापक पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज, पानी मांगने के बहाने युवती को कमरे में बुलाया...फिर

अडानी के मुद्दे को दबाने के लिए राहुल गांधी पर सवाल खड़े किए जा रहे
डॉ राज ने मंगलवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने विदेशों में वह बातें बोली जो दुनिया को नहीं पता थी, राहुल गांधी ने वही बात बोली है जो बातें मीडिया में आती रही हैं। उन्होंने कहा कि अडानी के मुद्दे को दबाने के लिए राहुल गांधी पर तमाम सवाल खड़े किए जा रहे हैं।


 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            