PM के स्वागत में एक किलोमीटर तक कलशों में सजेगें दिए

punjabkesari.in Sunday, Aug 02, 2020 - 06:45 PM (IST)

अयोध्या: 5 अगस्त को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियों का दौर अपने आखिरी पड़ाव में है इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में साकेत महाविद्यालय से राम जन्मभूमि तक सड़क के बीच कलशों में सजाकर दीप जलाने की तैयारी की जा रही है।

बता दें कि अयोध्या महोत्सव न्यास की तरफ से 51 सौ कलश सजाने की तैयारी है, जिसके लिए अयोध्या के सरस्वती विद्यामंदिर में चित्रकार कलशों को स्वरूप देने के लिए चित्रकारी में जुटे हुए हैं। कलशों में धार्मिक परंपरा के अनुसार एक के ऊपर एक कलश रखकर उसमें आम की पत्ती और दिए से सजाया जाएगा। करीब 1 किलोमीटर के सफर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सड़कों के बीच डिवाइडर पर कलर्स पर जाकर दीपोत्सव मनाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Related News

static