लापरवाही ने ली मासूम की जानः फोन पर बात कर रहे चालक ने बच्चे को रौंदा, मौके पर मौत

punjabkesari.in Monday, Dec 25, 2023 - 09:23 AM (IST)

शाहजहांपुर: ड्राइवर की लापरवाही ने एक 3 साल के मासूम की जान ली है। शहर के मोहल्ला बिजलीपुरा में फोन पर बात करते कार चालक ने एक तीन साल के बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक ने भागने की कोशिश की तो लोगों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई कर दी। पुलिस चालक व कार को कोतवाली ले आई।

बच्चे की मौत के बाद लोगों की भीड़ इकट्‌ठी हो गई। - Dainik Bhaskar
 

भाग रहे ड्राइवर को लोगों ने पकड़कर की जमकर पिटाई
चौक कोतवाली के मोहल्ला बिजलीपुरा निवासी अजीम घर के बाहर एक खोखे में चाय बिक्री कर परिवार का पालन पोषण कर्ता है। रविवार की दोपहर उसका बेटा उजैन (3) घर के बाहर खेल रहा था। मोहल्ला अंटा का रहने वाला कार चालक शादी की बुकिंग लेकर आया था। चालक मोबाइल से बात करते हुए कार बैक कर रहा था। लोगों ने चिल्लाकर चालक से कहा कि पीछे बच्चा खड़ा है। लेकिन फोन पर बात कर रहे चालक को आवाज सुनाई नहीं दी। जिस कारण कार का पहिया बच्चे के सिर के ऊपर से निकल गया और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ने भागने का प्रयास किया तो लोगों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी।

PunjabKesari

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला कराया शांत
सीओ सिटी वीएस वीर कुमार सिंह और प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार तोमर सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत किया। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार तोमर ने बताया कि परिवार वालों ने बच्चे का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static