Shahajahanpur News: नशे में धुत बेटे ने 75 वर्षीय मां की डंडे से पीट-टकर कर दी हत्या, पोती को बचाने पहुंची थी दादी

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 01:30 AM (IST)

Shahajahanpur News, (नंदलाल): उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां नशे में धुत एक युवक ने अपनी ही 75 वर्षीय मां की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। जिससे इलाके में सनसनी मच गई। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर खून से सने डंडे को बरामद कर लिया है। गैर इरादतन हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

पोती को बचाने पहुंची थी दादी
बता दें कि पूरा मामला गांव सतवां बुजुर्ग का है। मेहनत-मजदूरी करने वाला महेंद्र रविवार रात शराब पीकर घर लौटा। इस बीच उसे घर में अपनी 13 वर्षीय बेटी शालिनी नहीं मिली। पूछने पर पता चला कि वह पड़ोस में गई हुई है। इस बीच शालिनी घर लौट आई। पिता को गुस्से में देखकर वह बाहर की ओर भागी। महेंद्र ने उसे पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर दूसरे मकान में रहने वाली महेंद्र की मां मेड़ाना देवी (75 वर्ष) पौत्री को बचाने आईं तो आरोपी ने उन्हें भी पीट दिया। सिर पर डंडा लगने से मां गंभीर रूप से घायल हो गईं और घर चली गईं। हालत गंभीर होने पर अपने दूसरे पुत्र से गांव के किसी झोलाछाप से दवा मंगवाकर खा ली। दवा खाने के कुछ देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। मेड़ाना देवी के दूसरे पुत्र जीतराम ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना पर इंस्पेक्टर हरपाल सिंह बालियान मौके पर पहुंचे। जिला मुख्यालय से फोरेंसिक टीम भी मौके ने आकर साक्ष्य एकत्र किए। जीतराम की तहरीर पर महेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एसपी देहात मनोज अवस्थी ने बताया कि आरोपी महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static