नशे में धुत रईसजादों ने थार से मचाया तांडव, गलत दिशा में दौड़ाई गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलटी
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 01:54 PM (IST)
अमरोहा: गजरौला कोतवाली क्षेत्र के तिगरी मेला रोड पर नशे में धुत रईसजादों की थार ने कहर मचा दिया। तेज रफ्तार में गलत दिशा से दौड़ाई जा रही थार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और फिल्मी स्टाइल में सड़क पर पलट गई। हादसा इतना भयावह था कि राहगीर बाल-बाल बच गए।
टक्कर के बाद थार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई बड़ा हादसा या जनहानि नहीं हुई, वरना परिणाम गंभीर हो सकते थे।
पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।

