नशे में धुत युवकों ने दोस्त के साथ किया कुकर्म, फिर कर दी थी हत्या

punjabkesari.in Tuesday, Sep 21, 2021 - 05:40 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कुछ दिन पहले हुई युवक की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि मृतक अंश के साथ आरोपियों ने कुकर्म किया फिर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि दूसरा अभी भी फरार है।

बता दें कि मामला कानपुर जिले के थाना अरवल गंज का है जहां रायबरेली का रहने वाला लड़का बीते 5 तारीख को दिल्ली से कानपुर आया था। जिसके बाद वह लापता हो गया था। उसके परिवार वालों के द्वारा 8 तारीक को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामले की छानबीन के दौरान पुलिस ने दिनेश नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया। पुछताछ करने पर दिनेश जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मैं अपने दोस्त आमिर के साथ मिलकर 6 तारीक को अंश की हत्या कर दी थी। वहीं, पुलिस जांच के आधार पर मृतक के साथ कुकर्म करने की बात कही है। पुलिस दिनेश को गिरफ्तार कर ली है जबकि फरार साथी आमिर की तलाश कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static