भूख प्यास से तड़प- तड़पकर गौवंशों की गौशाला में हो रही मौत, जिम्मेदार बने लापरवाह

punjabkesari.in Sunday, May 29, 2022 - 03:00 PM (IST)

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गोवंश के लिए भले ही गौशाला का निर्माण करवा दिया है। लेकिन अधिकारी सरकार की मंशा पर पानी फेरने में लगे हुए है। ऐसा ही ताजा मामला फर्रुखाबाद से सामने आया है। जहां पर तपती हुई धूप में भूख प्यास से तड़फ -तड‍़फ कर गोवंशों की मौत हो रही है। जिम्मेदार इसकी सुध तक नहीं ले रहे है। जिससे दर्जन भर गाय बीमार हो गई है।

PunjabKesari

बता दें कि मामला जिले के शमशाबाद विकासखंड के खगऊ गौशाला  का है। जहां पर भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे भूख प्यास से तड़फ-तड़फ कर एक गोवंश की मौत हो गई। जबकि दर्जन भर गाय बीमार हो हैं।  उसके बाद भी गौ सेवक लापवार बनकर बैठे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कोई भी जिम्मेदार अधिकारी गौशाला की खबर तक लेने नहीं आते है। जिससे गौशाला इस हालत बद से बदतर हो गई है। फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी अधिकारी ने कोई सफाई नहीं दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ramesh Handa

Related News

static