बच्चा चोर के शक में दो साधुओं की सरेआम पिटाई! बेल्ट और लात-घूंसों से पीटा, वीडियो बनाती रही जनता
punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 06:54 PM (IST)
जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में कानून-व्यवस्था को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। नगर कोतवाली क्षेत्र के फैज़बाग के पास बच्चा चोर होने के शक में दो साधुओं को सरेराह भीड़ ने बेरहमी से पीट दिया। साधुओं के शरीर पर भभूत लगी थी, फिर भी किसी को तरस नहीं आया। बेल्ट से दनादन वार किए गए और लात-घूंसे चलते रहे। सबसे हैरानी की बात यह रही कि मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे, लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव की कोशिश नहीं की।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दिनदहाड़े हुई इस बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि साधु अपनी बेगुनाही की दुहाई देते रहे, लेकिन भीड़ पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। न कानून दिखाई दिया और न ही कानून का डर। इस घटना ने जिले की पुलिसिंग और प्रशासनिक दावों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बच्चा चोरी के शक में पीटाई का आरोप
बताया जा रहा है कि अफवाह के आधार पर भीड़ ने साधुओं को बच्चा चोर समझ लिया और बिना सत्यापन के हिंसा पर उतर आई। वायरल वीडियो सामने आने के बाद लोगों में रोष है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में पहले भी अफवाहों के चलते तनाव की स्थिति बन चुकी है, लेकिन प्रशासन की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए गए।
घटना पर जानिए क्या बोली पुलिस?
जिले की कमान तीन-तीन आईपीएस अधिकारियों के हाथ में होने के बावजूद कानून का इकबाल कायम नहीं रह सका। घटना स्थल नगर कोतवाली क्षेत्र में होने से पुलिस की तत्परता पर भी प्रश्नचिह्न लगा है। पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना एक बार फिर बताती है कि अफवाहों के दौर में भीड़ का उग्र रूप कितना खतरनाक हो सकता है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त और त्वरित कार्रवाई कितनी जरूरी है।

