UP News: Encounter के खौफ से 82 हिस्ट्रीशीटरों ने थाने पर लगाई हाजिरी, अपराध न करने की खाई कसम
punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 01:24 AM (IST)

UP News:उत्तर प्रदेश में योगी सराकार का खौफ अपराधियों में देखने को मिल रहा है या तो अपराधी एनकाउंटर में मारे जाते हैं और या फिर अपराधी अपने आप थाने पहुंच कर सरेंडर हो जाते हैं...ऐसा ही एक मामला यूपी के हरदोई जिले में सामने आया है..यहां पर एक साथ 82 अपराधियों ने हाथ में तख्ती लेकर कोतवाली में हाजिरी लगाकर अपराध ना करने की कसम खाई है....बता दें कि शाहबाद कोतवाली परिसर में हाथ में तख्ती पकड़े 82 लोग खड़े हैं...यह कोई फरियादी नहीं है...अलग-अलग अपराध करने वाले हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं...जो योगी के खौफ के चलते कोतवाली में हाजिरी लगाने आए हैं और अपराध न करने की कसम खा रहे है...
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद हरदोई में अपराध नियंत्रण रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है...इसी क्रम में थाना शाहाबाद में कुल 82 हिस्ट्रीशीटरों को थाने पर बुलाया गया और उनकी हाजिरी ली गई...उनको तख्ती पकड़ाकर यह निर्देशित किया गया है कि वह भविष्य में अपराध नहीं करें और उनको प्रतिमाह थाने पर आकार हाजिरी लगाने के लिए भी निर्देशित किया गया है यदि वह थाने पर नहीं आते हैं...हर महा तो उनको यह माना जाएगा कि अपराध में लिप्त है और उनके विरुद्ध सख्त निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी...
जिले में अपराध पर पुलिस ने सख्ती दिखाई तो अपराधियों में खलबली मच गई... वही आज 82 हिस्ट्रीशीटर हाथ तख्ती पकड़कर कोतवाली पहुंचा..यहां उसने पुलिस अधिकारियों के सामने भविष्य में कभी अपराध न करने की कसम खाई