Badaun: ई रिक्शा चालक ने SSP ऑफिस पर किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस पर न्याय न करने का लगाया आरोप
punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 05:44 PM (IST)
बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं में ई रिक्शा चालक गुलफाम निवासी ने न्याय ना मिलने के चलते आज पुलिस ऑफिस पर आत्मदाह का प्रयास किया है । युवक ने पुलिस अधिकारियों पर अवैध डोडा रखने के आरोप में जेल भेजने की धमकी देने के साथ साथ पुलिस द्वारा और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया ।
युवक सदर कोतवाली क्षेत्र के नई सराय के रहने वाला है । पीड़ित गुलफाम का कहना है कि पुलिस गलत आरोप में उसको लगातार जेल भेजने की धमकी दे रही थी। जिससे परेशान होकर आज एसएसपी ऑफिस पर गुलफाम ने जलनशील पदार्थ अपने ऊपर छिड़क कर आग लगा ली गंभीर हालत में गुलफाम को जिला अस्पताल लाया गया लाया गया जहां से उसको हायर सेंटर बरेली के लिए रेफर कर दिया गया है। आपको बता दें कि उस समय गुलफाम ने जब अपने ज्वलनशील पदार्थ छिड़का था उस समय एसएसपी डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह अपने ऑफिस में बैठे आनंद फानन में सभी अधिकारी उसको लेकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर हालत गंभीर होने पर उसको हायर सेंटर बरेली रेफर कर दिया गया।
वहीं एसएसपी बदायूं डॉ बृजेश कुमार सिंह का कहना है कि गुलफाम नामक व्यक्ति जो पटियालीसराय बदायूं का रहने वाला है उसके अपने ससुरालयों से 2 साल से विवाद चल रहा था उसे विवाद के चलते गुलफाम अपनी ससुराल में घुस गया और अपनी शैलेज का गला दबाने लगा जिसका मामला ससुराललियों ने कोतवाली में गुलफाम के खिलाफ दर्ज कराया था इस तनाव के चलते आज गुलफाम ने आत्मदाह का प्रयास किया है।