अगले साल मार्च तक पूरा हो जाएगा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे: गडकरी

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 01:22 PM (IST)

बागपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेस-वे और द ईस्‍टर्न पेरिफेरल एक्‍सप्रेस-वे का शानदार उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री के साथ इस कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा सीएम के मनोहर लाल खट्टर, यूपी के राज्यपाल राम नाइक, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सांसद सत्यपाल मलिक सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बागपत में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगले साल मार्च तक ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे देश का पहिला स्मार्ट वे है, जो रेकॉर्ड टाइम में पूरा हुआ है, यह हमारी इंजीनियरिंग का नमुना है। मैं हमारी पूरी टीम को बधाई देता हूं। साथ ही गडकरी ने कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से यहां के लोगों के जीवन में खुशहाली आएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static