ED सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है इसमें कुछ गलत नहीः अठावले

punjabkesari.in Thursday, Jul 28, 2022 - 08:01 PM (IST)

आगरा: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले अपने एक दिवसीय दौरे पर आगरा पहुंचे। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही ईडी सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है इसमें कुछ गलत नहीं है। इसको लेकर कांग्रेसी प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसका कोई फायदा नहीं है। इनको कोई आंदोलन नहीं करना चाहिए।द्रोपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने के सवाल पर अठावले ने कहा कि 75 साल बाद कोई आदिवासी समाज से महिला राष्ट्रपति बनी है, जो बहुत ही अच्छा निर्णय है।

इसके बाद केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने अपने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करने गए। बारिश के बीच धवल ताजमहल को देखकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि क्या खूबसूरत नजारा है। परिवार के सदस्यों के साथ वह शिल्पग्राम पार्किंग से गोल्फकोर्ट के जरिए पूर्वी गेट पहुंचे और ताज में प्रवेश किया। सेंट्रल बैंक और रॉयल गेट पर उन्होंने फोटोग्राफी कराई। गाइड से उन्होंने ताज की पच्चीकारी और इतिहास के बारे में भी जानकारी ली।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static