UP में BJP के मुस्लिम नेता के ठिकानों पर ED की छापामारी, दुबई वाले ''नवाब'' से है गहरा कनेक्शन, कार्रवाई से इलाके में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 07:08 PM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में बीजेपी के जिला पदाधिकारी मुस्लिम नेता अलीमुद्दीन अंसारी और एक अन्य नफीस के यहां ईडी का छापा पड़ा है। बुधवार सुबह चार बजे ईडी की चार टीमों द्वारा अलीमुद्दीन और नफीस के घर, दफ्तर और दो अन्य ठिकानों पर एक साथ रेड डाली गई। तभी से सभी घर के अंदर बंद हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, अलीमुद्दीन अंसारी बीजेपी के जिला महामंत्री और जिला बूथ समितियां प्रभारी लोनी विधानसभा के पद पर तैनात हैं। सूत्रों ने बताया कि अलीमुद्दीन अंसारी दुबई के नवाब उर्फ लवीश चौधरी का करीबी है। उन्हें लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का भी खास बताया जाता है। भारत में लवीश चौधरी का नंबर दो का कारोबार यही संभालते हैं। 

उनके हवाला कारोबार में साझी बताया जाता है। हवाला कारोबार से जुड़े सिलसिले में प्रवर्तन दल ने ये छापेमारी की है। सोशल मीडिया पर अलीमुद्दीन की भाजपा के कई मंत्रियों और बड़े नेताओं के साथ फोटो भी हैं। बता दें कि दुबई के नवाब उर्फ लवीश चौधरी लोनी के ही रहने वाले हैं। जो अब दुबई में जाकर बस गए हैं।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static