आगरा पुलिस ने धर दबोचे ‘हैलो गैंग'' के 8 सदस्य, इस तरह फंसाते थे शिकार

punjabkesari.in Thursday, Dec 31, 2020 - 12:02 PM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले ‘हैलो गैंग' के 8 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि 4 सदस्य फरार हो गए। एसएसपी बबलू कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि ‘हैलो गैंग' चंबल किनारे बीहड़ में चल रहा था। उन्होंने बताया कि इस गिरोह के सदस्य लोगों को स्पा सर्विसेज, फ्रैंडशिप क्लब, वर्क फ्रॉम होम का पार्ट टाइम जॉब, पर्सनल लोन, सरकारी योजना आदि का लालच देकर अपने जाल में फंसाते थे और इसके बाद प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ई-वॉलेट में रुपए हस्तांतरित कराते थे।

उन्होंने बताया कि इस गिरोह के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, मध्यप्रदेश राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र सहित कई अन्य राज्यों के लोगों को अपना शिकार बनाया हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सचिन, सतीश, सनी, दयानंद, सुनील, किशन और देव किशन को गिरफ्तार किया है जबकि गिरोह के 4 सदस्य फरार हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके पास से एक लैपटाप, 23 मोबाइल फोन और 14 फर्जी सिम कार्ड बरामद किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static