Kanpur: बुजुर्ग मुस्लिम कपड़ा विक्रेता से बदसलूकी, स्थानीय हिंदू समूह का सदस्य गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Jun 09, 2022 - 06:33 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जिला स्थित गोविंद नगर में सड़क किनारे एक बुजुर्ग मुस्लिम कपड़ा विक्रेता को परेशान करने के आरोप में हिंदू समन्वय समिति नामक स्थानीय संगठन के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। घटना का पता तब चला जब इससे संबंधित एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ।
गोविंद नगर पुलिस थाने के प्रभारी रोहित तिवारी ने बताया, ‘‘हमने तुषार शुक्ला नामक व्यक्ति को एक विक्रेता को परेशान करने और उसकी दुकान बंद करने का दबाव बनाने से संबंधित वीडियो के वायरल होने के कुछ घंटे बाद गिरफ्तार किया।'' शुक्ला ने पुलिस को बताया कि घटना मंगलवार की है और वह वीडियो बनाने और प्रसारित करने में शामिल नहीं है। यह गिरफ्तारी सब-इंस्पेक्टर अनु राठी की शिकायत पर की गई थी।
शुक्ला एक स्थानीय हिंदू समूह का सदस्य है। पुलिस ने दावा किया कि आरोपी का किसी राजनीतिक समूह से कोई संबंध नहीं है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिकी सीनेट ने प्रबंधन एवं संसाधन विदेश उप मंत्री पद के लिए रिचर्ड वर्मा के नाम की पुष्टि की

हम राजनयिक मिशनों की सुरक्षा को गंभीरता से लेते हैं : अमेरिकी अधिकारी

UP Crime: बलरामपुर में युवक की हत्या मामले का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो दोस्त गिरफ्तार...मृतक का सिर बरामद

नोएडा में दीवार गिरने से दो लोग घायल