"चुनाव आयोग-UP को टार्गेट कर रहा, हर सीट पर 50 हजार वोट काटने की तैयारी": अखिलेश यादव का बड़ा आरोप
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 02:18 PM (IST)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की 86वीं जयंती पर शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। अखिलेश ने कहा कि चुनाव आयोग सबसे अधिक पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश को टार्गेट कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उपचुनावों के दौरान आयोग की भूमिका पक्षपाती दिखी है और रामपुर उपचुनाव इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।
हर विधानसभा क्षेत्र में करीब 50-50 हजार वोट काटने का आरोप
अखिलेश यादव ने कहा कि सपा ने कई शिकायतें चुनाव आयोग को भेजीं, लेकिन उनका सही समय पर निराकरण नहीं हुआ। उनके मुताबिक, सरकार और चुनाव आयोग मिलकर आने वाले चुनावों में माहौल को प्रभावित करने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि हर विधानसभा क्षेत्र में करीब 50-50 हजार वोट काटने की योजना बनाई जा रही है, जिससे विपक्षी वोटरों को नुकसान पहुंचे।
चुनाव आयोग सभी दलों को बराबारी का अवसर दे
सपा प्रमुख ने कहा कि चुनाव की पारदर्शिता के लिए चुनाव आयोग को राजनीतिक पार्टियों के लिए SOP (मानक संचालन प्रक्रिया) जारी करनी चाहिए, ताकि सभी दलों को बराबरी का अवसर मिले। उन्होंने कहा कि SIR का समय बढ़ाया जाना चाहिए, ताकि शिकायतों पर पूरी तरह कार्रवाई हो सके।
अधिकारी किसी और के कंट्रोल में काम कर रहे हैं
अखिलेश ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव से जुड़े अधिकारी किसी और के कंट्रोल में काम कर रहे हैं, जिससे निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद कम होती जा रही है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए चुनाव आयोग को अपनी विश्वसनीयता और निष्पक्षता साबित करनी होगी।

