सपा सांसद रामभुआल निषाद का चुनाव होगा रद्द! मेनका गांधी ने HC में दायर की याचिका

punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2024 - 07:45 PM (IST)

लखनऊ ( अनिल सैनी ): आज भारत सरकार की पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री मेनका गांधी ने लखनऊ उच्च न्यायालय में सुल्तानपुर लोक सभा चुनाव में सांसद रामभुआल निषाद के चुनाव को  रद्द करने के लिए चुनाव याचिका दाखिल की। मेनका गांधी की तरफ़ से चुनाव याचिका वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशान्त सिंह अटल ने दाखिल किया है।
PunjabKesari
रामभुआल निषाद से हार गई थी मेनका गांधी
गौरतलब है कि सुलतानपुर लोकसभा सीट से भाजपा से पूर्व मंत्री  मेनका गांधी, सपा से पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद व बसपा से उदराज वर्मा मैदान में थी। मेनका गांधी सरकार की योजनाओं, अपने कार्यों, विकास, शांति एवं सुरक्षा और क्षेत्र में सक्रियता के दावे कर मतदाताओं का समर्थन हासिल करने में असफल रहीं। वहीं, रामभुआल निषाद  बेरोजगारी, महंगाई और जिले में विकास ठहरा होने की बात कह वोटरों के बीच अपनी पैठ बना लिए और मेनका गांधी से जीत गए थे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static