नीरज शेखर के इस्तीफे से खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2019 - 05:23 PM (IST)

लखनऊः चुनाव आयोग ने बुधवार को उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्र से राज्यसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

प्रमुख सचिव (विधानसभा) प्रदीप कुमार दुबे ने बुधवार को बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 16 अगस्त को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 19 अगस्त है। यदि आवश्यक हुआ तो 26 अगस्त को मतदान सुबह 09:00 बजे से शाम 04:00 बजे के बीच होगा। परिणाम भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे। हालांकि, यह निश्चित है कि बीजेपी के उम्मीदवार को उपचुनाव में निर्विरोध चुना जाएगा। बीजेपी के पास विधानसभा में पूर्ण बहुमत है। शेखर उपचुनाव में भी बीजेपी के उम्मीदवार हो सकते हैं।

गौरतलब है कि, समाजवादी पार्टी(सपा) सदस्य नीरज शेखर के इस्तीफे के कारण यह सीट खाली हुई थी। शेखर अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं। सीट का कार्यकाल 25 नवंबर, 2020 तक है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static