शादी की जिद बनी मौत की वजह! बारात से पहले प्रेमी ने सीट बेल्ट से घोंटा गला, फिर सिर काटकर फेंका—सहारनपुर हत्याकांड से दहला UP

punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 11:19 AM (IST)

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक बेहद खौफनाक और जघन्य हत्या का मामला सामने आया है। जहां शादी की जिद कर रही प्रेमिका को उसके ही प्रेमी ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने पहले सीट बेल्ट से गला घोंटकर महिला की हत्या की, फिर पहचान छिपाने के लिए उसका सिर काटकर जंगल में फेंक दिया। हैरानी की बात यह है कि जिस दिन आरोपी की बारात जानी थी, उसी दिन इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ।

दो साल से चल रहा था प्रेम संबंध
मामला सहारनपुर की गंगोत्री कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय उमा से जुड़ा है। उमा का नकुड़ थाना क्षेत्र के टिडोली गांव निवासी टैक्सी ड्राइवर बिलाल से पिछले करीब दो साल से संपर्क था। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में भी रह चुके थे। उमा पहले से शादीशुदा थी और एक 10 साल के बेटे की मां थी, जो अपने पिता के साथ रहता है। पति से विवाद के चलते उमा अकेले किराए के मकान में रह रही थी। पुलिस के मुताबिक, बिलाल ही उमा का अधिकतर खर्च उठाता था। इसी बीच उमा उस पर शादी का दबाव बनाने लगी। दूसरी ओर बिलाल के परिवार वालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी और 14 दिसंबर को उसकी बरात जानी थी।

घुमाने के बहाने ले जाकर की हत्या
हरियाणा के यमुनानगर के एसपी कमलदीप ने बताया कि 6 दिसंबर की रात बिलाल ने उमा को बाहर घुमाने का बहाना बनाया। रात करीब 8 बजे वह उमा को कार में बैठाकर यमुनानगर की ओर ले गया। कलेसर जंगल के पास एक सुनसान जगह पर उसने कार रोकी और पीछे की सीट पर जाकर सीट बेल्ट से उमा का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए उमा की गर्दन काट दी। उसने महिला के निर्वस्त्र शव को प्रतापनगर इलाके की एक नर्सरी में फेंक दिया, जबकि कटा हुआ सिर और कपड़े अपने साथ ले गया। बाद में अंधेरे का फायदा उठाकर उसने सिर को लाल ढांग क्षेत्र के जंगल में फेंक दिया, ताकि शव की पहचान न हो सके।

निर्वस्त्र शव मिलने से मचा हड़कंप
7 दिसंबर को नर्सरी में एक निर्वस्त्र और सिर कटा महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पहचान न होने के कारण पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार लावारिस के रूप में कर दिया, लेकिन जांच जारी रखी गई।

CCTV और मोबाइल लोकेशन से पकड़ा गया आरोपी
जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में सहारनपुर नंबर की एक कार नजर आई। इसके बाद पुलिस ने हथिनीकुंड इलाके में सक्रिय मोबाइल नंबरों की जांच की। तकनीकी सर्विलांस के जरिए पुलिस नकुड़ के टिडोली गांव तक पहुंची, जहां से आरोपी बिलाल को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में बिलाल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने जंगल से कटा हुआ सिर, कपड़े और शॉल भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस का कहना है कि शादी का दबाव और परिवार में बदनामी का डर ही इस खौफनाक हत्या की वजह बना। फिलहाल आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static